डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 के लिए डॉ. सुमन वृक्ष का चयन, 27 जुलाई को जयपुर में होंगे सम्मानित

  • Post By Admin on Jul 21 2025
डॉ. कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025 के लिए डॉ. सुमन वृक्ष का चयन, 27 जुलाई को जयपुर में होंगे सम्मानित

मुजफ्फरपुर : कला, साहित्य और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बिहार के चर्चित रंगकर्मी और निर्देशक डॉ. सुमन वृक्ष को "डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम यूथ लीडरशिप अवार्ड 2025" के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 27 जुलाई को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में होने वाले तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 7.0 के दौरान प्रदान किया जाएगा।

इस आयोजन की मेज़बानी "ख्वाब फाउंडेशन" द्वारा की जा रही है, जिसके संस्थापक मुन्ना कुमार ने बताया कि डॉ. सुमन वृक्ष को इस वर्ष का यह सम्मान कला, संस्कृति, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए दिया जा रहा है।

कला और समाज सेवा के संगम हैं डॉ. सुमन वृक्ष

मुजफ्फरपुर (बिहार) निवासी डॉ. सुमन वृक्ष पिछले 15 वर्षों से रंगमंच, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में सक्रिय हैं। राष्ट्रीय रंग लोक संस्था के संस्थापक निदेशक के रूप में उन्होंने 100 से अधिक नाटकों का निर्देशन व मंचन किया है, जिनमें सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता से उठाया गया।

डॉ. वृक्ष ने दूरदर्शन के लिए भी कई सामाजिक फिल्मों में अभिनय किया है और चंपारण सत्याग्रह पर आधारित अपने कार्यों के लिए उन्हें लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान मिल चुका है। वे अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजनों के संयोजक और प्रतिनिधि भी रहे हैं।

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा

डॉ. सुमन वृक्ष न सिर्फ एक कलाकार बल्कि शिक्षक और प्रेरक भी हैं। वे स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कार्यशालाओं के ज़रिए युवाओं को रंगमंच और कला के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उनकी शिक्षा में नाट्यशास्त्र और समाजशास्त्र दोनों की पृष्ठभूमि है, जिससे उनके कार्यों में कलात्मकता के साथ सामाजिक चेतना की स्पष्ट झलक मिलती है।

कला को बनाया बदलाव का माध्यम

डॉ. वृक्ष की कला सिर्फ़ मंच तक सीमित नहीं रही, उन्होंने इसे सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण का माध्यम बनाया। उनकी यात्रा यह संदेश देती है कि कला सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की ताकत भी है।

इस सम्मान के साथ ही डॉ. सुमन वृक्ष एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं, जो अपने क्षेत्र में कुछ नया करने और समाज को दिशा देने की चाह रखते हैं।