सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

  • Post By Admin on Jan 14 2026
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण

लखीसराय : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान 2026 के संकल्प को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से लखीसराय में वाहन चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं रिफ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को खड़गवारा स्थित ॐ साईं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और चालकों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग के गुर सिखाए।

14 जनवरी को आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का संचालन संस्थान के निदेशक रोहित कुमार के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि ने चालकों को अनुशासन और यातायात नियमों के पालन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है।

मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) प्रतीक कुमार और विपिन कुमार ने रिफ्रेशर ट्रेनिंग के माध्यम से चालकों को नवीन तकनीकों, सड़क संकेतों और सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क पर की गई छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवहन विभाग के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान चालकों के सवालों का समाधान किया गया और सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।

संस्थान के निदेशक रोहित कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चालकों के कौशल को और बेहतर बनाना है, ताकि लखीसराय की सड़कों पर दुर्घटनाओं की संख्या को न्यूनतम किया जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाहन चालक और विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।