दरभंगा में निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 11 2024
दरभंगा में निर्माण श्रमिकों के लिए विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन

दरभंगा : जिले के बहादुरपुर में बीते सोमवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण और नवीकरण किया गया। इस शिविर का आयोजन पंचायत सरकार भवन उघरा महापारा, बहादुरपुर में किया गया। जिसका उद्देश्य श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दरभंगा प्रमंडल के उप श्रमायुक्त राकेश रंजन ने की। इस अवसर पर निरंजन प्रसाद यादव, मुखिया, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, कचहरी सचिव, पंचायत सचिव और श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। राकेश रंजन ने कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि हर पंचायत में विभागीय निर्देशों के अनुसार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि श्रमिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। 

उन्होंने यह भी बताया कि निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण और नवीकरण के लिए यह शिविर विशेष रूप से आयोजित किया गया था। इस शिविर में कुल 211 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। राकेश रंजन ने विश्व मानवाधिकार दिवस के मौके पर निर्माण श्रमिकों के अधिकारों पर भी चर्चा की और उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि श्रमिकों के लिए प्रत्येक जिले में श्रम कार्यालय हैं। जहां श्रमिक अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यदि किसी को वेतन या मजदूरी संबंधी कोई समस्या है, तो वे निःसंकोच श्रम कार्यालय में शिकायत कर सकते हैं। 

दरभंगा जिले में उप श्रमायुक्त कार्यालय बहादुरपुर प्रखंड कार्यालय से मात्र 400-500 मीटर की दूरी पर स्थित है। जहां श्रमिक अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। राकेश रंजन ने श्रमिकों से यह भी अपील की कि वे अपने बच्चों से काम न करवाएं, बल्कि उन्हें स्कूल भेजें ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

इसके अलावा श्रमिकों को बिहार राज्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित 14 प्रकार की योजनाओं के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इनमें मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, विवाह के लिए वित्तीय सहायता, साइकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मत अनुदान योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन, पितृत्व लाभ जैसी योजनाएं शामिल हैं।

शिविर में श्रमिकों के बीच विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। शिविर के आयोजन में साधना भारती, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहादुरपुर, नवचंद्र प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बेनीपुर, मोहन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दरभंगा सदर, विजेता भारती, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बहेड़ी और लक्ष्मण कुमार झा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सिंहवाड़ा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पंपलेट, बुकलेट आदि वितरित कर श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी दी।