15 जनवरी को होगी दिव्यांगजन हेतु विशेष नियोजन शिविर आयोजित
- Post By Admin on Jan 14 2025

दरभंगा : सहायक निदेशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय के विभागीय निदेश के तहत दिव्यांग जनों के लिए विशेष नियोजन शिविर-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा परिसर में होगा।
इस विशेष शिविर के दौरान दो प्रमुख कंपनियां— डेल्हीवेरी लिमिटेड और एटिपिकल एडवांटेज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। डेल्हीवेरी लिमिटेड द्वारा लास्ट माइल एजेंट के लिए भौतिक रूप से नियुक्तियां की जाएंगी। जबकि एटिपिकल एडवांटेज द्वारा मशीन ऑपरेटर के पदों के लिए ऑनलाइनों नियोजन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
सहायक निदेशक ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से शिक्षित और रोजगार के इच्छुक दिव्यांग जनों के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें। शिविर में दिव्यांग जनों को मार्गदर्शन और रोजगार संबंधी सहायता प्राप्त होगी। जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस शिविर में भाग लेने के लिए दिव्यांग जनों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र और दिव्यांगता प्रमाणपत्र लाना होगा।