जल जीवन हरियाली दिवस पर सरकारी जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराने पर परिचर्चा
- Post By Admin on Sep 03 2025

लखीसराय : जिला जनसंपर्क कार्यालय लखीसराय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत आज समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी जल निकायों को अतिक्रमण मुक्त कराना और जनता में जागरूकता बढ़ाना था।
जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को किया जाता है। इस माह का आयोजन राजस्व शाखा, लखीसराय द्वारा किया गया। दिन के कार्यक्रम में "अतिक्रमण जल निकाय को अतिक्रमण मुक्त कराना" विषय पर विशेष परिचर्चा हुई। अपर समाहर्ता ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जल निकायों में अतिक्रमण रोकने और अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित प्रगति व कार्यों की जानकारी सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दी।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी, जल निकाय विभाग और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के सरकारी जल निकाय पर अतिक्रमण की जानकारी जिला प्रशासन को शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि प्रशासन समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर सके।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतु शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, निदेशक (NEP) नीरज आनंद सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।