महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में विशेष जागरूकता व क्षमता निर्माण सत्र आयोजित
- Post By Admin on Sep 02 2025

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को विशेष जागरूकता एवं क्षमता निर्माण सत्र का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं, महिला एवं बाल विकास निगम तथा आईसीडीएस के सभी कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती बंदना पांडेय, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम जिला समन्वयक कन्हैया कुमार और केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बंदना पांडेय ने महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा एवं सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और बाल हिंसा के खिलाफ जागरूक करने पर बल दिया।
क्षमता निर्माण सत्र में जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने मिशन शक्ति अंतर्गत चल रही योजनाओं जैसे सखी वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्पलाइन 181, जिला हब कार्यालय, शक्ति सदन और सखी निवास पर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला समन्वयक एनएनएम कन्हैया कुमार ने महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं जैसे पोषण माह, अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम और जननी सुरक्षा योजना के लाभों पर जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव की आशा, सेविका और जीविका दीदी कैडर से संपर्क किया जाए।
केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने पोश अधिनियम, घरेलू हिंसा और लैंगिक हिंसा से संबंधित जानकारी दी और कहा कि किसी भी प्रकार की घरेलू हिंसा होने पर महिलाएं तुरंत 181 नंबर पर डायल कर सहायता ले सकती हैं।
कार्यक्रम में लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर ब्यूटी कुमारी सहित सभी प्रखंड समन्वयक, आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिकाएं और निगम के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।