बाल विवाह के खिलाफ एकजुटता, उच्च विद्यालय कैंदी में जागरूकता व शपथ कार्यक्रम
- Post By Admin on Dec 24 2025
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, विकासार्थ ट्रस्ट और जिला विधिक प्राधिकार, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में उच्च विद्यालय कैंदी में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शत्रुघ्न रजक ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक श्री शत्रुघ्न रजक, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती पूनम कुमारी, विकासार्थ ट्रस्ट की सचिव श्रीमती सुनीता कुमारी, कला शिक्षक रणवीर कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी और अधिकार मित्र श्री प्रकाश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच संचालन कर रहे कला शिक्षक रणवीर कुमार ने सभी अतिथियों का परिचय कराया।
इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती पूनम कुमारी ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के मौलिक अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। इससे बच्चों को हिंसा, यौन शोषण और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर जोखिमों का सामना करना पड़ता है। बाल विवाह न केवल बचपन छीन लेता है, बल्कि शिक्षा और भविष्य दोनों को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि कम उम्र में गर्भावस्था और प्रसव के दौरान जटिलताओं के कारण नाबालिग लड़कियों की मृत्यु का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए समाज को इस कुप्रथा के खिलाफ एकजुट होना होगा।
विकासार्थ ट्रस्ट की सचिव श्रीमती सुनीता कुमारी ने बाल विवाह को समाज की गहरी जड़ें जमा चुकी बुराई और लैंगिक असमानता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह का दुष्प्रभाव अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है और यह पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी को बढ़ावा देता है। उन्होंने जानकारी दी कि बाल विवाह करना या कराना कानूनन अपराध है, जिसके लिए एक लाख रुपये तक जुर्माना और दो वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है।
अधिकार मित्र श्री प्रकाश कुमार ने जरूरतमंदों को कानूनी सहायता के लिए 15100 टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। वहीं, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के महत्व और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह की रोकथाम के लिए सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई तथा छात्राओं के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) किट्स का वितरण किया गया। किट्स पाकर छात्राएं काफी प्रसन्न नजर आईं। मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, शिक्षक पियूष राज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।