मीनापुर में वार्षिक आमसभा के अवसर पर लोकगीतों के माध्यम से दिया गया सामाजिक संदेश

  • Post By Admin on Aug 06 2025
मीनापुर में वार्षिक आमसभा के अवसर पर लोकगीतों के माध्यम से दिया गया सामाजिक संदेश

मुजफ्फरपुर : मीनापुर प्रगतिशील स्व शक्ति महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा मंगलवार को बहवल बाजार चौक स्थित फेडरेशन कार्यालय में वार्षिक प्रतिनिधि आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोककलाकार सुनील कुमार ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से कार्यक्रम को सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना से सराबोर कर दिया।

सुनील कुमार ने "तू ज़िंदा है, तू ज़िंदगी की जीत पर यक़ीन कर", "ये वक़्त की आवाज़ है, मिल के चलो" और "समाज से दहेज की प्रथा को मिटाना है" जैसे प्रेरणादायक गीतों के माध्यम से समाज में बदलाव का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुति ने न सिर्फ श्रोताओं को भावविभोर किया बल्कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता का भी संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में राकेश मिश्र ने नाल पर संगत दी, जबकि मंच संचालन की भूमिका अजय विजेता ने निभाई। आयोजन में समिति के सदस्यों समेत बड़ी संख्या में आमंत्रित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधियों ने बीते वित्तीय वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा की और आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की।