लखनऊ में शुभांशु शुक्ला ने बच्चों को दिया 2040 मून लैंडिंग का मंत्र
- Post By Admin on Aug 25 2025
.jpg)
लखनऊ : अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अपने गृह जनपद लखनऊ पहुंचे और छात्रों के साथ अपने अंतरिक्ष अनुभव साझा किए। सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने परेड और उत्साहपूर्ण स्वागत किया।
शुक्ला ने बच्चों से कहा, “आप ही हमारी असली ताकत हैं। आने वाले समय में आप भारत को ग्लोबल स्पेस मिशन में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।” उन्होंने 2040 में भारत द्वारा चंद्रमा पर मानव भेजने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके लिए बच्चों को अभी से तैयारी शुरू करनी चाहिए।
अपने जीवन और करियर की प्रेरक कहानी साझा करते हुए शुभांशु ने कहा, “मैं जब आपकी उम्र का था, तब औसत ही था, लेकिन मेहनत और लगन से मैं यहां तक पहुंचा। आप मुझसे भी बेहतर कर सकते हैं। कभी हार मत मानिए।”
अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि शून्य गुरुत्वाकर्षण में शरीर और दिल धीरे-धीरे नई परिस्थितियों के अनुकूल होते हैं। मिशन के दौरान किए गए सात भारतीय और चार वैश्विक प्रयोगों का उद्देश्य वैज्ञानिक खोजों को आगे बढ़ाना था। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में अचानक खतरे उत्पन्न हो सकते हैं—फायर अलार्म, फॉल्स अलार्म, जमीन से चेतावनी या तैरती वस्तुएं—जो हमेशा सतर्क रहने की मांग करती हैं।
धरती पर लौटने का अनुभव चुनौतीपूर्ण बताया और बच्चों को प्रेरित किया कि लगन और निरंतरता सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा, “मैं उतना टैलेंटेड नहीं था जितना आप हैं, लेकिन मेहनत और लगातार प्रयास ने मुझे अंतरिक्ष तक पहुंचाया।”
कार्यक्रम में स्कूल की चेयरपर्सन भारती गांधी ने याद किया कि शुभांशु की पत्नी कामना भी इसी स्कूल की alumna हैं। इस पर शुक्ला ने माइक लेकर कहा, “कामना विजनरी हैं, उन्होंने मुझे बहुत पहले पहचान लिया था,” और हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में जल, थल और वायु सेनाओं की ड्रेस में बच्चों ने ग्रुप कैप्टन को सलामी दी और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘वंदे मातरम’ के नारों से परिसर गुंजायमान हो उठा।