महावीर मंदिर बासुदेवपुर में श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय पाठ हुआ आरंभ

  • Post By Admin on Mar 06 2025
महावीर मंदिर बासुदेवपुर में श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय पाठ हुआ आरंभ

लखीसराय : बासुदेवपुर कजरा बाज़ार स्थित महावीर मंदिर के परिसर में बुधवार की देर शाम से श्रीमद्भागवत का सात दिवसीय कथा पाठ प्रारंभ हो गया। इस धार्मिक आयोजन का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा मंजूल मनोहर मधुप और कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने वृंदावन की प्रसिद्ध कथावाचिका राधा किशोरी को तिलक और माल्यार्पण कर किया।

श्रीमद्भागवत कथा के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन

श्रीमद्भागवत कथा पाठ के उद्घाटन से पहले सुबह के समय एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में 101 कुंवारी कन्याओं के माथे पर कलश रखकर रथ, ढोल-ढाक, सुसज्जित घोड़ों और अन्य पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मंदिर से कजरा बाज़ार होते हुए श्रीघना ग्राम स्थित राजा तालाब तक गई। जहाँ सभी कलशों में पवित्र जल भरकर मदनपुर साईं मंदिर तक गई और वहां से वापस महावीर मंदिर लौट आई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और आयोजन को भव्य बना दिया।

समारोह में आयोजक समिति और श्रद्धालुओं की उपस्थिति

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य लल्लू सिंह, विद्या मिश्रा, प्रभाकर कुमार, अमन कुमार, गुलशन कुमार, राजा कुमार, केशव पाठक, नीतीश कुमार, सोनू कुमार समेत दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन को समृद्ध किया और महावीर मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना में योगदान दिया।

धार्मिक आयोजन का महत्व

यह आयोजन न केवल श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के बीच धार्मिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को भी प्रोत्साहित कर रहा है। सात दिवसीय कथा पाठ में श्रद्धालु नियमित रूप से शामिल होंगे और भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों से अपने जीवन को समृद्ध बनाने का प्रयास करेंगे।