कड़ाके की ठंड में प्रशासन की संवेदनशील पहल, डीएम ने जंक्शन पर बांटे कंबल

  • Post By Admin on Dec 26 2025
कड़ाके की ठंड में प्रशासन की संवेदनशील पहल, डीएम ने जंक्शन पर बांटे कंबल

लखीसराय : भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए लगातार मानवीय प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की रात्रि जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने किऊल रेलवे जंक्शन परिसर के विभिन्न प्लेटफार्मों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म पर खुले में सो रहे गरीब, वृद्ध, दिव्यांग, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और ठंड से प्रभावित लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति असहाय स्थिति में न रहे, यह जिला प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

कंबल वितरण के दौरान विशेष रूप से वृद्धजनों, दिव्यांगों तथा ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी गई जो मजबूरीवश रेलवे प्लेटफार्म पर रात गुजार रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीतलहर के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख चौक-चौराहों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रात्रिकालीन भ्रमण कर जरूरतमंदों को चिह्नित किया जाए और उन्हें कंबल सहित अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने रैन बसेरों की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का निर्देश देते हुए कहा कि वहां स्वच्छता, पेयजल एवं पर्याप्त प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मानवता के नाते यह आवश्यक है कि ठंड के इस कठिन समय में समाज का कोई भी व्यक्ति उपेक्षित न रहे।

जिला प्रशासन की इस पहल की स्थानीय लोगों एवं जरूरतमंदों ने सराहना की। कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ झलकता नजर आया।