भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर सेमिनार आयोजित

  • Post By Admin on Mar 05 2025
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर सेमिनार आयोजित

मुजफ्फरपुर : आज भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के वंदना सभागार में एनएनएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के एनएनएस समन्वयक डॉ. सौरभ ने किया। जिसमें महाविद्यालय के बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की महिला प्राध्यापिकाओं ने भी अपने विचार रखे और इसे एक बौद्धिक मंच के रूप में प्रस्तुत किया। सभी ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वे बेटियों को शिक्षा और जीवन के सभी क्षेत्रों में समान अवसर प्रदान करेंगे, ताकि बेटियाँ सशक्त हो सकें और समाज एवं देश का समग्र विकास हो सके।

कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्रभारी डॉ. राजेश कुमार वर्मा ने बहुत अच्छे ढंग से समझाया और सभी उपस्थित व्यक्तियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और समाजिक जिम्मेदारियों का भी अहसास कराते हैं। महाविद्यालय के इस कार्यक्रम को लेकर सभी ने गर्व महसूस किया और इस प्रकार के प्रशिक्षण के दौरान नैतिक शिक्षा के महत्व को समझने का अवसर प्राप्त किया।