लखीसराय में 904 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण चुनाव पर फोकस

  • Post By Admin on Sep 08 2025
लखीसराय में 904 मतदान केंद्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण चुनाव पर फोकस

लखीसराय : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को लखीसराय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 100 सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में बताया गया कि जिले के कुल 904 मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं जैसे पेयजल, बिजली, रैंप आदि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, 1200 से अधिक मतदाताओं वाले केंद्रों की विशेष निगरानी होगी। अधिकारियों को बूथ मैप, बूथ भ्रमण, AMF जांच, वीवीपैट और ईवीएम के संचालन से जुड़ी जानकारी दी गई।

निर्देश दिए गए कि किसी भी मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। आचार संहिता लागू होने के बाद बिना अनुमति वाहनों की जांच की जाएगी और किसी भी सरकारी/निजी भवन या बिजली-टेलीफोन पोल पर पोस्टर-बैनर नहीं लगाए जाएंगे।

मतदाता पर्ची का समय पर वितरण, रिजर्व ईवीएम-वीवीपैट की व्यवस्था और मतदान के दिन हर दो घंटे में कंट्रोल रूम को अद्यतन रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया भी समझाई गई। मतदान की शुरुआत मॉक पोल के बाद ही करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा सक्षम ऐप, सी-विजिल ऐप और "नो योर कैंडिडेट" ऐप के उपयोग की जानकारी भी दी गई ताकि दिव्यांगजन और आम मतदाता आसानी से सुविधाओं और शिकायत निवारण का लाभ उठा सकें।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतु शर्मा, अपर निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीपीआरओ विनोद प्रसाद और जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।