राजद के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सचिव ने लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की

  • Post By Admin on Oct 18 2024
राजद के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के सचिव ने लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संजय रजक ने जिलाधिकारी को एक आग्रह पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न देने की मांग की है।

संजय रजक ने अपने पत्र में लिखा है कि लालू प्रसाद यादव ने हमेशा दलितों, पिछड़ों और समाज के वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है और उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है, जिससे देश के दलित और पिछड़े वर्गों को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिला है।

रजक ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, जिससे उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिले।