स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुण सिखाए गए

  • Post By Admin on Oct 03 2024
स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के गुण सिखाए गए

लखीसराय : राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा और आग से बचाव के तरीके सिखाए गए। इस शिविर का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में बच्चों को सशक्त बनाना है, ताकि वे प्राथमिक चिकित्सा का सही तरीके से उपयोग कर लोगों की जान बचा सकें।

शिविर का आयोजन जिला संगठन आयुक्त स्काउट डीओसी मृत्युंजय कुमार एवं गाइड डीओसी वंदना कुमारी के निर्देशानुसार किया गया। शिविर प्रधान अमृता सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य रामानुज कुमार सिंह ने विशेष भूमिका निभाई। अनुराग आनंद ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट और गाइड संस्था बच्चों के कौशल को निखारने और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक मंच है। उन्होंने कहा कि इन संगठनों के माध्यम से बच्चे अपने अंदर की शक्तियों को पहचानकर देश के योग्य नागरिक बन सकते हैं। स्काउट-गाइड के प्रशिक्षित सदस्य आपदाओं के समय में अहम योगदान दे सकते हैं और यदि इन्हें और अधिक औपचारिक प्रशिक्षण दिया जाए, तो यह समाज के लिए एक अमूल्य संपत्ति साबित हो सकते हैं।

इस अवसर पर ललन कुमार सिंह, सुमन कुमार, रंजय पाण्डेय, राजेन्द्र यादव, रामानुज, पवन कुमार, कांता कुमार, बालेश्वर महतो, अनुप्रिया राय, वंदना कुमारी, अभीषेक कुमार, सिद्धांत कुमार और मालती कुमारी सहित कई अन्य व्यक्तियों ने भी शिविर के आयोजन में सहयोग किया।