नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
- Post By Admin on Nov 26 2024

दरभंगा : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दरभंगा में स्कूली बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनमानस को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना था। रैली को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन एवं सहायक आयुक्त, मद्यनिषेध, श्री प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली समाहरणालय से शुरू होकर आदर्श मध्य विद्यालय, नेहरू स्टेडियम, लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर होते हुए वापस समाहरणालय गेट पर समाप्त हुई।
रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने "नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार" और "जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना प्रदेश" जैसे प्रभावी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में नशा विरोधी संदेश फैलाने में मदद मिलती है।