राज्यपाल से मिला सर्व सनातन समाज का प्रतिनिधिमंडल, बांग्लादेश में अत्याचार का मुद्दा उठाया

  • Post By Admin on Dec 11 2024
राज्यपाल से मिला सर्व सनातन समाज का प्रतिनिधिमंडल, बांग्लादेश में अत्याचार का मुद्दा उठाया

रांची : मंगलवार को सर्व सनातन समाज, रांची के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बांग्लादेश में हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचारों का जिक्र किया गया।

ज्ञापन में इस्कॉन के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की बांग्लादेश सरकार द्वारा गिरफ्तारी पर भी चिंता जताई गई और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इस मुद्दे को केंद्र सरकार और राष्ट्रपति के समक्ष उठाने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति हो रहे अत्याचारों पर तुरंत हस्तक्षेप करने और भारत सरकार से इस विषय पर सख्त कदम उठाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मामले को उठाना आवश्यक है ताकि धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा हो सके।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और ज्ञापन को राष्ट्रपति और केंद्र सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में सर्व सनातन समाज के कई प्रमुख सदस्य शामिल थे जिन्होंने अपनी भावनाओं और चिंताओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया।