स्वीप कार्यक्रम के तहत संध्या चौपाल आयोजित, मतदाता जागरूकता पर जोर
- Post By Admin on Sep 05 2025

लखीसराय : हलसी प्रखंड के कैंदी गांव में शुक्रवार की शाम स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत संध्या चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्रीमती बंदना पांडेय ने की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संध्या चौपाल का मुख्य उद्देश्य शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में हर मतदाता की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक-एक मत न सिर्फ क्षेत्रीय विकास बल्कि मजबूत लोकतंत्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाता है।
श्रीमती पांडेय ने जीविका दीदियों से अपील की कि वे मतदान संबंधी जानकारी केवल खुद तक सीमित न रखें, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और मतदान के दिन उन्हें बूथ तक पहुंचाने में मदद करें।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, जिला परियोजना सहायक सौरव कुमार, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदियां एवं बड़ी संख्या में आम मतदाता उपस्थित रहे।