संभल हिंसा रिपोर्ट : आयोग ने सीएम योगी को सौंपी गोपनीय दस्तावेज, विपक्ष ने उठाए सवाल
- Post By Admin on Aug 28 2025
.jpg)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की जांच रिपोर्ट गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई। यह रिपोर्ट न्यायिक आयोग ने लखनऊ में मुलाकात कर प्रस्तुत की।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश देवेंद्र कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित इस आयोग में रिटायर्ड आईएएस अमित मोहन और रिटायर्ड आईपीएस अरविंद कुमार जैन शामिल थे।
रिपोर्ट सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “अगर रिपोर्ट पूरी तरह तथ्यात्मक है, तो इसे गोपनीय क्यों रखा गया? भाजपा सरकार मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रिपोर्ट दबा रही है।”
वहीं, मौलाना साजिद रशीदी ने आयोग की रिपोर्ट को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा, “संभल में मंदिर विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। खुद मंदिर के पुजारी ने साफ किया था कि उन पर कोई दबाव नहीं था। गोपनीय रिपोर्ट पेश करना तनाव बढ़ाने का काम करेगा।”
गौरतलब है कि 24 नवंबर 2024 को मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। हजारों लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई वाहन जला दिए गए थे। घटना के बाद कई उपद्रवियों को जेल भेजा गया था।