सैलून संचालक की बेटी अंकिता ने 464 अंक लाकर स्कूल और परिवार का बढ़ाया मान

  • Post By Admin on Mar 29 2025
सैलून संचालक की बेटी अंकिता ने 464 अंक लाकर स्कूल और परिवार का बढ़ाया मान

मुजफ्फरपुर: जिले के मुरौल प्रखंड की होनहार छात्रा अंकिता कुमारी ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 464 अंक हासिल किए हैं। अंकिता के पिता राकेश कुमार पेशे से नाई हैं, लेकिन अपनी बेटी की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। अंकिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके स्कूल प्रभात तारा गर्ल्स हाई स्कूल और कोचिंग संस्थान संघर्ष क्लासेस का भी नाम रोशन किया है।

अपनी सफलता का श्रेय अंकिता ने अपने माता-पिता और संघर्ष क्लासेस के निदेशक राजू रौशन, अजय और सौरभ कुमार को दिया, जिनके मार्गदर्शन में कई छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन अंक हासिल किए। संघर्ष क्लासेस के अन्य छात्रों में आकाशिका कुमारी ने 449, तनु कुमारी ने 439, नैंसी कुमारी ने 431, सुलोचना चौधरी ने 412 अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का गौरव बढ़ाया। अंकिता की सफलता से पूरे गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है। शिक्षकों और परिजनों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।