कौशल विकास मिशन के तहत सखी वार्ता आयोजित, महिलाओं को आत्मनिर्भरता की सीख
- Post By Admin on Aug 30 2025

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के तत्वावधान में आनंद फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल विकास मिशन संस्थान में शनिवार को महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित ‘सखी वार्ता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने की।
सिलाई-कटाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की राह पर ले जाते हैं और समाज में उनकी सशक्त भूमिका सुनिश्चित करते हैं।
महिला सशक्तिकरण केंद्र के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि यह अवसर बेहद विशेष है क्योंकि इसके माध्यम से महिलाएं आर्थिक गुलामी की जंजीरों को तोड़ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं। इस दौरान प्रतिभागियों को मिशन शक्ति और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने महिलाओं को लैंगिक आधारित हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया और बाल विवाह मुक्त समाज की अपील की। इस क्रम में सभी प्रशिक्षार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी लिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण भी किया गया। मौके पर केंद्र के समन्वयक राहुल कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, प्रशिक्षिकाएं संगीता कुमारी, ऊषा कुमारी, प्रीति कुमारी, सृष्टि कुमारी, गणिता कुमारी, तनु कुमारी, शहजादी प्रवीण, नौसिया खातून सहित दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद रहीं।