साहू समाज ने सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया होली मिलन समारोह

  • Post By Admin on Mar 09 2025
साहू समाज ने सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया होली मिलन समारोह

लखीसराय : साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस समारोह में समाज के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकता व भाईचारे का संदेश दिया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और होली गीतों ने कार्यक्रम को रंगीन और जीवंत बना दिया। समाज के सदस्य और बच्चे एक साथ रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभी ने मिलकर जमकर होली के गीत गाए और रंगों का आनंद लिया।

समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने आपसी भाईचारे और समाज में एकता बनाए रखने का आह्वान किया। समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा, “होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक है। साहू समाज हमेशा समाज के कल्याण और एकता के लिए तत्पर रहेगा।”

विशिष्ट अतिथि ललन कुमार ने समाज के विकास में इस प्रकार के आयोजनों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “होली जैसे त्योहार समाज में एकजुटता और समरसता को बढ़ावा देते हैं। ऐसे आयोजन हमें एकजुट करते हैं और समाज को सशक्त बनाते हैं।”

समारोह के दौरान समाज के उन्नति और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा भी की गई। समाज के युवा वर्ग के लिए शैक्षिक सुविधाओं में सुधार, कौशल विकास कार्यक्रमों और स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

समारोह का समापन रंग-गुलाल खेलकर और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर किया गया। इसके बाद सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया और एक-दूसरे से मिलकर होली की खुशी साझा की।

समारोह में भाजपा प्रदेश पूर्व अध्यक्ष देवानंद साहू, बड़ी दुर्गा मंदिर के सचिव मनोज कुमार, समाज के वरिष्ठ सदस्य देवानंदन प्रसाद, केदार प्रसाद, अजय कुमार, गोपी कुमार, विष्णुदेव कुमार, संजीव स्नेही, वार्ड पार्षद सुनील कुमार, राजेश कुमार, भाजपा के विकाश आनंद और समस्त साहू परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय स्नेही ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सनोज कुमार ने दिया। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्य मिलकर इस रंगीन और सामूहिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।