सदर अस्पताल में लापरवाही, बीस मिनट तक बिजली गुल
- Post By Admin on Mar 13 2023

रांची: मामला झारखण्ड से सामने आया है. झारखण्ड में एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल खुलता नजर आया है. रांची के सदर अस्पताल में अचानक बिजली कट गई. इसके बाद बिजली की आपूर्ति को बहाल करवाने में बीस मिनट से अधिक का समय लग गया. इस दौरान मरीज को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा टोर्च की रोशनी से सुई लगाई गयी. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. मरीज दर्द से कहराते हुए भी नजर आए, लेकिन उनकी पुकार को सुनने वाला कोई नहीं आया.
बड़ी बात तो यह है कि बिजली गुल होने के बाद भी वहां मौजूद डॉक्टरों ने मरीज को टोर्च की रौशनी में देखा. साथ ही दवाइयां भी लिखी. इस मामले में जब अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मरीज दर्द से कहरा रहे थे. इसीलिए मज़बूरी में टोर्च की रौशनी में इंजेक्शन लगाया गया. इधर बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था के कारण चिकित्सकों, अन्य कर्मियों, मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ब्लड बैंक, लेबर रूम व अन्य परिसर में भी अंधेरा छाया रहा.