वर्ष की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
- Post By Admin on Mar 09 2024

लखीसराय : शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 2024 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसका जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के अलावा जिलाधिकारी रजनीकांत, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला जज श्री शर्मा ने लोक अदालत में संबंधित अधिकारियों एवं आमजनों का स्वागत करते हुए कहा कि निःशुल्क राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यवस्था समाज की बेहतरी के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन है। इसलिए आपसी समन्वय के साथ सदभावपूर्ण तरीके से अपने वादों का निपटारा कराएं। उन्होंनें मौके पर शांति के साथ एक दूसरे से आपस में मिल-जुलकर रहने की अपील भी की। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत के आयोजन से न्यायालय में पूर्व से लंबित मुकदमों का त्वरित निष्पादन होता है। इससे मुकदमों का बोझ भी लगातार कम हो रहा है। ऐसे में सभी को इसका फायदा अवसर आने पर उठाना चाहिए। जबकि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि आपसी समझौता के आधार पर वाद का निपटारा होने से आम जन को काफी राहत मिलने लगा है क्योंकि इसमें न ही किसी की हार होती है और ना ही जीत। इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं।