श्मशान भूमि पर पंचायत भवन निर्माण को लेकर बवाल, अजीत कुमार बोले– जन भावना के विरुद्ध न लें अधिकारी निर्णय

  • Post By Admin on May 06 2025
श्मशान भूमि पर पंचायत भवन निर्माण को लेकर बवाल, अजीत कुमार बोले– जन भावना के विरुद्ध न लें अधिकारी निर्णय

मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड के झिटकांही मधुबन पंचायत अंतर्गत बथनाहा गांव में श्मशान के रूप में प्रयुक्त हो रही ऐतिहासिक भूमि पर पंचायत भवन निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। अंचल अधिकारी द्वारा इस भूमि पर भवन निर्माण की अनुमति दिए जाने से स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों के अनुसार यह भूमि बीते सौ वर्षों से अधिक समय से झिटकांही, मधुबन, गोपालपुर, सादिकपुर, भिमलपुर, साइन पट्टी बंगरा, महरथा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के लिए श्मशान के रूप में उपयोग की जा रही है। बावजूद इसके, प्रशासनिक स्तर पर बिना ग्रामसभा की विधिवत सहमति के श्मशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की अनुमति दे दी गई है। ग्रामीणों ने इसे एक साजिश करार देते हुए आरोप लगाया कि खाली सरकारी जमीन होते हुए भी श्मशान की भूमि का चयन दुर्भावनावश किया गया है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार मंगलवार को साइन पट्टी बंगरा पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं। अजीत कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा, “आप सभी शांति बनाए रखें। मैं इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष उठाऊंगा और समाधान सुनिश्चित कराऊंगा। आवश्यकता पड़ी तो हम आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।"

गौरतलब है कि हाल ही में जब निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संवेदक द्वारा जेसीबी मशीन से खुदाई शुरू की गई तो ग्रामीणों के विरोध के बाद काम को रोकना पड़ा और संवेदक मशीन वापस ले गया।

बैठक में स्थानीय पैक्स अध्यक्ष मिठू पांडे, दसई महतो, राजेश महतो, पप्पू महतो, अशोक पांडे, अवधेश पंडित, रामाश्रय महतो, सीताराम ठाकुर, कृष्णनंदन पांडे, गणेश पासवान, सुमन पंडित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और एक स्वर में श्मशान की भूमि को बचाने की मांग की।

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि यह श्मशान क्षेत्र का एकमात्र अंतिम संस्कार स्थल है और इसे किसी भी कीमत पर छोड़ने का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने दोषी पदाधिकारियों पर जांच की भी मांग की है।