आरएसएस का स्थापना सह विजयादशमी उत्सव, शस्त्र पूजन कर राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प

  • Post By Admin on Sep 22 2025
आरएसएस का स्थापना सह विजयादशमी उत्सव, शस्त्र पूजन कर राष्ट्र निर्माण का लिया संकल्प

लखीसराय : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने सोमवार को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में स्थापना सह विजयादशमी उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन कर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर शारीरिक प्रमुख रूपेश कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के मुंगेर विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार मौजूद रहे। उन्होंने संबोधन में कहा कि संघ ने अपने स्थापना काल से लेकर अब तक समाज निर्माण और राष्ट्र सेवा के संकल्प को अनवरत जारी रखा है।

देवेंद्र कुमार ने कहा, "संघ ने बिना किसी विवाद के समाज का विश्वास जीतकर 100 वर्ष पूरे किए हैं। यह दुनिया का पहला सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन है जिसने तीन बार प्रतिबंध झेलने के बावजूद समाज के सहयोग से फिर मजबूती हासिल की।"

उन्होंने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव की जगह छोटे-छोटे कार्यक्रमों के माध्यम से विजयादशमी पर संचलन और शस्त्र पूजन आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही अगले एक वर्ष तक विभिन्न आयोजनों के जरिए समाज से जुड़ाव को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।

इतिहास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 1925 में विजयादशमी के दिन ही नागपुर से डॉ. हेडगेवार ने आरएसएस की पहली शाखा की शुरुआत की थी, जो आज एक विशाल बटवृक्ष की तरह दुनिया भर में फैल चुका है।

मौके पर विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख मधुसूदन प्रसाद, जिला प्रचारक मंतोष कुमार, हरिनंदन पासवान, संतोष कुमार, शुभम कुमार, महावीर कुमार, रेसलर लखन कुमार, बाल्मीकि कुमार, जितेंद्र कुमार और संतोष कुमार पप्पू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।