बोलेरो मैक्स से 2.35 लाख रुपये नकद जब्त, जांच में जुटा प्रशासन
- Post By Admin on Oct 25 2024

बहरागोड़ा : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस और एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) का संयुक्त जांच अभियान तेज हो गया है। शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम निवासी प्रणव सीट की महिंद्रा बोलेरो मैक्स (WB 36 7737) से 2 लाख 35 हजार रुपये नकद जब्त किए गए।
कैश बरामदगी का विवरण:
जांच अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट अभिजीत बेरा के नेतृत्व में वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली। पूछताछ में प्रणव सीट ने बताया कि यह रकम दुकान के ग्रॉसरी सामान की खरीद के लिए बहरागोड़ा ले जाई जा रही थी, लेकिन वह नकदी से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
प्रशासन की कार्रवाई:
दस्तावेजों की कमी और संतोषजनक स्पष्टीकरण न मिलने के कारण प्रशासन ने नियमानुसार नकद राशि जब्त कर ली है। मामले की आगे की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रकम का उपयोग चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार से तो नहीं हो रहा है।
इस कार्रवाई ने चुनावी माहौल में संदिग्ध नकदी की आवाजाही पर प्रशासन की सख्ती को उजागर किया है, जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।