आरपीएफ किऊल ने यात्री का पिट्ठू बैग किया वापस
- Post By Admin on Mar 07 2025

लखीसराय : भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने ‘ऑपरेशन अमानत’ के तहत एक यात्री का खोया हुआ पिट्ठू बैग बरामद कर उसे सही-सलामत वापस किया।
रेल मदद के माध्यम से प्राप्त सूचना के बाद गाड़ी संख्या 22947 डाउन के किऊल स्टेशन पर कोच संख्या S4/64 से एक लाल रंग का पिट्ठू बैग बरामद किया गया। इस बैग को आरपीएफ किऊल द्वारा सुरक्षित रूप से थाने में रखा गया।
यात्री मनीष कुमार ने आरपीएफ थाना किऊल पहुंचकर बताया कि वह उधना जंक्शन से बख्तियारपुर के लिए गाड़ी संख्या 22947 डाउन में यात्रा कर रहे थे। गलती से उनका लाल रंग का पिट्ठू बैग ट्रेन में ही छूट गया था, जिसमें उनका इस्तेमाली कपड़ा, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, फिनो बैंक का एटीएम, यस बैंक का एटीएम, केनरा बैंक का एटीएम, एक जॉब का आई कार्ड और 200 रुपये नगद थे।
सभी दस्तावेजों और सामान की सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरपीएफ किऊल ने यात्री मनीष कुमार को उनका पिट्ठू बैग और उसका सामान सही-सलामत सुपुर्द किया।
इस कार्यवाही को लेकर यात्री मनीष कुमार ने आरपीएफ किऊल की सराहना की और ऑपरेशन अमानत के तहत रेल सुरक्षा बल की सराहनीय पहल को उजागर किया।