आरपीएफ किऊल ने ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री का छूटा सामान लौटाया
- Post By Admin on Sep 26 2024
 
                    
                    लखीसराय : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) किऊल ने एक बार फिर अपनी तत्परता साबित करते हुए "ऑपरेशन अमानत" के तहत गाड़ी संख्या 13420 डाउन में छूटा हुआ यात्री का सामान सुरक्षित रूप से वापस लौटाया। घटना तब हुई जब ट्रेन के S2 कोच की बर्थ संख्या 17 के नीचे एक बाल्टी छूट गई थी। यह सूचना रेल मदद सेवा के माध्यम से मिली, जिसमें बताया गया कि यात्री को किऊल स्टेशन पर उतरना था।
सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ के एएसआई मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई की। ट्रेन के किऊल स्टेशन पर आगमन के बाद उन्होंने यात्री का छूटा हुआ बाल्टी ढूंढ निकाला और उसे रेलवे सुरक्षा बल थाना किऊल में सुरक्षित रखा। इस संबंध में यात्री और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, दानापुर को सूचित किया गया।
बाल्टी लेने के लिए यात्री सोनू कुमार, निवासी सिकंदरपुर, थाना नगर, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार), किऊल आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। सोनू कुमार ने अपने पहचान पत्र, टिकट और पीएनआर नंबर 6340732212 के साथ एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद, आरपीएफ ने संतुष्ट होकर उनका सामान उन्हें लौटा दिया। यात्री ने बताया कि बाल्टी की अनुमानित कीमत लगभग 700 रुपये है।
सोनू कुमार ने अपना सामान सुरक्षित पाकर आरपीएफ किऊल को धन्यवाद दिया और उनकी त्वरित और जिम्मेदार कार्रवाई की सराहना की। इस प्रकार, आरपीएफ किऊल ने एक बार फिर साबित किया कि वह यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।