किशनगंज : स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहा विकास, लोग बोले-नीतीश सरकार कर रही बेहतर काम
- Post By Admin on Nov 10 2025
किशनगंज : कभी पिछड़ेपन और सीमित संसाधनों के लिए पहचाने जाने वाला बिहार का सीमावर्ती जिला किशनगंज अब स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान बना रहा है। यहां के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार हुआ है, जिससे स्थानीय लोग और छात्र सरकार के काम से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं।
एमबीबीएस छात्र राजा बाबू ने बताया कि “अस्पताल में डॉक्टर हर समय मौजूद रहते हैं और मरीजों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाता है। सर्जरी विभाग भी बेहतर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काम सराहनीय है।”
छात्रा खुशी कुमारी ने कहा, “कॉलेज में स्टूडेंट्स को सभी सुविधाएं मिल रही हैं और हॉस्पिटल में डॉक्टर बहुत अच्छे हैं। विकास की यह प्रक्रिया लगातार जारी रहनी चाहिए।”
रिया दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ करते हुए कहा, “पीएम मोदी जितना कर सकते हैं, उतना बदलाव कर रहे हैं। बहुत लोग उनके सपोर्ट में हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है।”
रंजीता रंजन और शीलू कुमारी ने बताया कि “डॉक्टर समय पर आते हैं, इलाज की व्यवस्था बहुत अच्छी है और अस्पताल की सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है।”
सिर्फ छात्र ही नहीं, इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन भी अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट नजर आए। तौसीफ रजा, जिनके भाई का इलाज चल रहा है, ने कहा, “यहां के डॉक्टर बहुत अच्छे हैं, इलाज बढ़िया है, सारी सुविधाएं मिल रही हैं, किसी तरह की परेशानी नहीं है।” वहीं, मोहम्मद तनवीर आलम ने कहा, “इलाज अच्छे से चल रहा है, अस्पताल की व्यवस्था ठीक है।”
हालांकि, मंजर आलम, एक मरीज की पत्नी, ने कहा, “अस्पताल में सब कुछ सही है, लेकिन नेता लोग चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं, इसलिए जनता बदलाव चाहती है।”
किशनगंज का यह अस्पताल अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और सुधार की मिसाल बनता जा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि यह प्रणाली इसी तरह ईमानदारी से काम करती रही, तो छोटे जिलों में भी बड़े बदलाव की उम्मीदें जिंदा रह सकती हैं।
इलाज सस्ता और सुलभ हुआ है, लेकिन अब जनता की नजर इस बात पर है कि यह सुधार केवल अस्पताल तक सीमित न रहकर शासन व्यवस्था में भी दिखे।