बेहतर बिहार संवाद कार्यक्रम में ऋतुराज सिन्हा का युवाओं को संदेश : सोच बदलिए, बिहार बदलेगा
- Post By Admin on Aug 07 2025

मुजफ्फरपुर : ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय और चैंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में गुरुवार को "बेहतर बिहार संवाद" एवं उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं, छात्रों और उद्यमियों से सीधा संवाद करते हुए बिहार के भविष्य निर्माण में उनकी भूमिका को निर्णायक बताया।
अपने प्रेरणास्पद संबोधन में श्री सिन्हा ने कहा, "भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो बिहार को उसकी अगुवाई करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले बिहार के युवाओं को अपने सोच और एटीट्यूड में बदलाव लाना होगा।" उन्होंने कहा कि बिहार की छवि को नकारात्मक सोच से मुक्त करना होगा, क्योंकि कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वह स्वयं पर विश्वास नहीं करता। उन्होंने जोर दिया कि "बिहार को दोष देने के बजाय युवाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए।"
श्री सिन्हा ने ऐतिहासिक जेपी आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि "बिहार की धरती पर ही 1975 में युवाओं ने तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। आज फिर एक वैसा ही संकल्प लेने की जरूरत है – इस बार बदलाव का उद्देश्य आर्थिक और सामाजिक उत्थान होना चाहिए।"
रोज़गार और आत्मनिर्भरता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि "हर युवा का सपना सरकारी नौकरी नहीं हो सकता, बल्कि स्वरोजगार को अपनाकर वे न केवल खुद आत्मनिर्भर बन सकते हैं, बल्कि दूसरों को भी रोज़गार दे सकते हैं।" उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के युवा 18 वर्ष की उम्र में व्यवसाय शुरू कर देते हैं, जबकि बिहार में उसी उम्र में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी शुरू होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे "नौकरी चाहने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें।"
इस मौके पर युवाओं ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दिखाई। छात्रों ने स्वरोजगार के लिए सरल ऋण सुविधा, कृषि में तकनीकी नवाचार, पर्यटन को बढ़ावा देने और न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव रखे। श्री सिन्हा ने छात्रों के इन सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि "यह संवाद ही भविष्य के बेहतर बिहार की नींव है।"
कार्यक्रम से पूर्व श्री सिन्हा ने शहीद खुदी राम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।