एससी-एसटी अत्याचार निवारण मामलों की समीक्षा, मुआवजा भुगतान में तेजी के निर्देश
- Post By Admin on Dec 29 2025
लखीसराय : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गठित अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा पीड़ितों को देय सहायता राशि की प्रगति का आकलन करना रहा।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों में मुआवजा भुगतान की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सहायता राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी न हो और सभी पात्र पीड़ितों को समय पर लाभ सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किए, जिन पर क्रमवार चर्चा की गई।
प्रशासन ने दोहराया कि सामाजिक न्याय की दिशा में सरकार की मंशा के अनुरूप अधिनियम के सभी प्रावधानों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध और संवेदनशील है।