गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित
- Post By Admin on Jan 14 2025

दरभंगा : दरभंगा में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समारोह की सफलता के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में होगा। जहां पूर्वाह्न 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न प्रमुख कार्यालयों और संस्थाओं में ध्वजारोहण का कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार होगा। आयुक्त कार्यालय दरभंगा प्रमंडल में 10:00 बजे, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मिथिला क्षेत्र में 10:15 बजे, समाहरणालय में 10:25 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:35 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 10:45 बजे, अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सदर में 10:55 बजे, जिला परिषद में 11:05 बजे और पुलिस लाईन में 11:30 बजे समय निर्धारित की गई है।
ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति राम नंदन मिश्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को छात्राओं के चयन और प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सुरक्षा बलों और संगठनों की परेड में भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसमें बीएमपी-13, जिला सशस्त्र पुलिस, एनसीसी, भारत स्काउट्स और गाइड तथा होमगार्ड के प्लाटून शामिल होंगे। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय दरभंगा और सार्जेंट मेजर, दरभंगा इस परेड की व्यवस्था की देखरेख करेंगे।
समारोह के दौरान झाँकी का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय सरकार द्वारा चलाए जा रहे अद्यतन कार्यक्रमों और वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर आधारित होगा। उप विकास आयुक्त दरभंगा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। साथ ही, प्रभात फेरी का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी और डीपीओ दरभंगा द्वारा सुबह 8:00 बजे से किया जाएगा। जिसमें पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, महादलित टोलों में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में झंडा तोलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।
साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य
गणतंत्र दिवस के पूर्व दरभंगा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई और रंग-रोगन का कार्य नगर आयुक्त द्वारा कराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के बाद अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में प्रशासन और नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट/फुटबॉल मैच का आयोजन भी किया जाएगा।
समारोह स्थल पर असैनिक शल्य चिकित्सक और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा आपातकालीन वाहन और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
बैठक में अपर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार प्रशांत, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा वृषभानु चंद्रा और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार ने सभी संबंधित विभागों को गणतंत्र दिवस के समारोह की सफलतापूर्वक योजना और कार्यान्वयन हेतु जरूरी निर्देश दिए।