नदियों की पंचायत को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
- Post By Admin on Sep 14 2024

मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान, मालीघाट में शुक्रवार को "नदियों की पंचायत" की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कठपुतली कलाकार सुनील सरला ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मछुआरों, किसानों की आजीविका और गंगा की सुरक्षा को लेकर 14-15 सितंबर को भागलपुर में एक दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में बिहार समेत अन्य राज्यों के पर्यावरणविद् और सामाजिक चिंतक भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गंगा मुक्ति आंदोलन के प्रणेता अनिल प्रकाश, राम शरण, डॉ. योगेंद्र, उदय, योगेंद्र सहनी, गौतम कुमार और रविंद्र कुमार सिंह जैसे प्रमुख लोग शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य मछुआरों और किसानों की आजीविका को सुरक्षित करने के साथ-साथ गंगा को प्रदूषण से मुक्त करना है। गंगा मुक्ति आंदोलन लंबे समय से मछुआरों की आजीविका, जैव विविधता, इकोसिस्टम और प्रदूषण जैसे मुद्दों पर कार्यरत रहा है।
सुनील सरला ने कहा कि गंगा की सुरक्षा के बिना मछली, डॉल्फिन और मछुआरों का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा, साथ ही खेती-किसानी भी प्रभावित होगी। गंगा के संरक्षण के लिए सामुदायिक प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया गया।
सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने कहा कि नदियों को अविरल और निर्मल बहने देना ही जीव जगत के विकास के लिए आवश्यक है।
बैठक में "नदियों की पंचायत" के संयोजक नरेश सहनी, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की संरक्षक कांता देवी और अन्य उपस्थित थे। बैठक का समापन अदिति ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।