रेलवे ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Nov 19 2024
रेलवे ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु सीक्रेट बैलेट चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा बैठक आयोजित

हाजीपुर : रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु आगामी सीक्रेट बैलेट चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को हाजीपुर स्थित रेलवे मुख्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर बी.के. सिंह ने की। जिसमें रेलवे के सभी मंडल, यूनिट और मुख्यालय के पीठासीन अधिकारियों और सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में आगामी 4 से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण चुनाव के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की गई। रिटर्निंग ऑफिसर बी.के. सिंह ने चुनाव की गोपनीयता, पारदर्शिता और रेल मंत्रालय के प्रावधानों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपायों का पालन करने के निर्देश दिए।

अपर रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार ने उठाए गए प्रश्नों पर समाधान दिए। इस दौरान अपर रिटर्निंग ऑफिसर और मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) संजय कुमार ने विभिन्न मंडलों और यूनिटों द्वारा उठाए गए सवालों का समाधान सुझाया और चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए मार्गदर्शन किया।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने सीक्रेट बैलेट चुनाव के प्रावधानों के तहत पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चुनाव को संपन्न कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई.आर.एंड.डब्ल्यू) अतुल कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को आगामी चुनाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। यह बैठक आगामी सीक्रेट बैलेट चुनाव के सुचारु रूप से संचालन के लिए एक अहम कदम साबित हुई। जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए चुनाव प्रक्रिया की सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।