नए पेंशन नीति के विरोध में सेवानिवृत्त सैनिकों का धरना प्रदर्शन

  • Post By Admin on Apr 03 2023
नए पेंशन नीति के विरोध में सेवानिवृत्त सैनिकों का धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए पेंशन नीति के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना को समर्थन देने के लिए बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के बैनर तले सेवानिवृत्त सैनिकों ने मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय में धरना प्रदर्शन किया। वहीं, जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 12 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया।

धरना पर बैठे बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष बसंत कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने सैनिकों के हित को अनदेखी कर नई पेंशन नीति लागू की है जो सैनिकों के हित में नहीं है। सरकार नए पेंशन नीति को वापस ले और पुरानी पेंशन के तहत ही सेवानिवृत्ति पर सैनिकों को पेंशन दे। धरना प्रदर्शन कर रहे सेवानिवृत्त सैनिकों की मुख्य मांगें हैं कि प्री मिच्योर सेवा निर्मित हुए जवानों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ मिले, आउनरी रैंक पेंशन में बढ़ोतरी हो, विधवा पेंशन मिले, msp की असमानताओं को दूर किया जाए आदि।