गणतंत्र दिवस 2026 : लखीसराय में भव्य समारोह की तैयारी, डीएम ने की समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Jan 12 2026
गणतंत्र दिवस 2026 : लखीसराय में भव्य समारोह की तैयारी, डीएम ने की समीक्षा बैठक

लखीसराय : आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय, लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से संपन्न कराना रहा।

बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पिछले वर्ष 26 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की और अनुभवों के आधार पर इस वर्ष आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिले के सभी सरकारी एवं सार्वजनिक स्थलों पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय का निर्धारण किया गया, ताकि सभी स्थानों पर कार्यक्रम अनुशासित एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न हो सके।

इस वर्ष गांधी मैदान, लखीसराय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक एवं संदेशपरक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा एवं बाल संरक्षण इकाई, परिवहन विभाग, कौशल विकास केंद्र, उत्पाद विभाग, आईसीडीएस तथा जीविका द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इन झांकियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों एवं सामाजिक संदेशों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। झांकी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों को ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं विभिन्न पदाधिकारी महादलित बस्तियों में जाकर झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिससे सामाजिक समरसता और सहभागिता को बढ़ावा मिल सके। साथ ही शहीदों के आश्रितों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जाएगी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले जिले के नागरिकों को “नागरिक सम्मान” से सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। यह पहल समाज के प्रेरणास्रोत व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

संध्या काल में स्थानीय नगर भवन में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियां शामिल होंगी। वहीं गांधी मैदान में सलामी परेड का पूर्वाभ्यास 17 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक नियमित रूप से कराया जाएगा, ताकि परेड का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मुकुल पंकज मणी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय डॉ. रमण कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

अंत में जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने का निर्देश दिया।