रेनुका कुमारी ने मतदान कर महसूस की खुशी
- Post By Admin on Nov 13 2024

रांची : हटिया विधानसभा क्षेत्र 64 के नगडी प्रखंड क्षेत्र पंचायत के साहेर गांव स्थित जरा टोली मतदान केंद्र बूथ संख्या 132 पर रेनुका कुमारी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुषोत्तम सिंह की पुत्री रेनुका कुमारी ने मतदान करते हुए कहा कि उन्हें वोट डालकर बहुत खुशी महसूस हुई। इस अवसर पर मतदान कराने आए अधिकारियों ने रेनुका कुमारी को प्रमाण पत्र भी दिया।