रेड रन 2025 : दौड़ के जरिए छात्र-छात्राएं देंगे एचआईवी जागरूकता का संदेश
- Post By Admin on Aug 22 2025

लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आगामी 23 अगस्त को ‘रेड रन 2025’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी/एड्स और अन्य संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लखीसराय द्वारा जारी सूचना के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे गांधी मैदान, लखीसराय से किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
रेड रन को महाविद्यालय स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जा रहा है। चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर तक हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। जिला एड्स नियंत्रण इकाई ने सभी महाविद्यालयों को निर्देश दिया है कि प्रतिभागियों की सूची 21 अगस्त तक ईमेल पर भेजी जाए।
इस अभियान के तहत युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, एचआईवी/एड्स के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया जाएगा। जिला प्रशासन का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में सकारात्मक सोच विकसित होगी और वे समाज में जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाएंगे।