रेड रन 2025 प्रतियोगिता सम्पन्न, युवाओं को मिला स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

  • Post By Admin on Aug 23 2025
रेड रन 2025 प्रतियोगिता सम्पन्न, युवाओं को मिला स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश

लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देश पर शनिवार की सुबह गांधी मैदान लखीसराय में रेड रन 2025 प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवसोना के प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार की उपस्थिति में हुआ।

इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले के तीन प्रमुख महाविद्यालय—राजेश्वर लाल महाविद्यालय नई बाजार, क्रयानंद शर्मा महाविद्यालय पुरानी बाजार और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवसोना—के 10-10 छात्र-छात्राओं (प्रति महाविद्यालय 5 छात्र एवं 5 छात्राएं) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एचआईवी-एड्स, रक्तदान और स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूक करना था। जिला एड्स नियंत्रण इकाई के डॉ. जितेंद्र कुमार लाल (जिला पर्यवेक्षक सह नोडल पदाधिकारी, रेड रन 2025) ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे—

बालक वर्ग :
प्रथम – सौरभ कुमार (गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज)
द्वितीय – धर्मवीर कुमार (राजेश्वर लाल महाविद्यालय)
तृतीय – गौतम कुमार (राजेश्वर लाल महाविद्यालय)
चतुर्थ – रणधीर कुमार (राजेश्वर लाल महाविद्यालय)
पंचम – आदित्य कुमार (क्रयानंद शर्मा महाविद्यालय)

बालिका वर्ग :
प्रथम – पूजा कुमारी (राजेश्वर लाल कॉलेज)
द्वितीय – छोटी कुमारी (क्रयानंद शर्मा कॉलेज)
तृतीय – स्नेहा कुमारी (गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज)
चतुर्थ – ज्योति कुमारी (क्रयानंद शर्मा कॉलेज)
पंचम – मुस्कान कुमारी (राजेश्वर लाल कॉलेज)

बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम पाँच स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को उपकार प्रकाशन की ओर से 10 पुस्तकों का सेट, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से रिसोर्स पर्सन श्री शिवम कुमार उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र कुमार लाल ने किया। साथ ही जिला एड्स नियंत्रण इकाई से मनोरंजन कुमार (लेखा सहायक) और रक्त केंद्र के परामर्शी गुड्डू कुमार भी मौजूद थे।

विजेता प्रतियोगियों में से प्रथम तीन बालक और प्रथम तीन बालिकाओं को आगामी 2 सितंबर को पटना में विशेष कार्यक्रम के लिए बुलाया जाएगा।