नेतृत्व, टीमवर्क और निर्णय क्षमता के पाठ के साथ जिम कॉर्बेट में संपन्न हुई GIMS की आउटबाउंड ट्रेनिंग

  • Post By Admin on Jul 18 2025
नेतृत्व, टीमवर्क और निर्णय क्षमता के पाठ के साथ जिम कॉर्बेट में संपन्न हुई GIMS की आउटबाउंड ट्रेनिंग

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क-2 स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) ने अपने नवप्रवेशित पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए एक पाँच दिवसीय आउटबाउंड ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन किया। यह प्रशिक्षण 10 से 14 जुलाई तक उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आयोजित हुआ, जिसमें कुल 450 छात्र और 60 फैकल्टी व स्टाफ सदस्य शामिल हुए।

इस विशेष ट्रेनिंग का उद्देश्य छात्रों को कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकालकर नेतृत्व, टीमवर्क, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता जैसे गुणों को व्यवहारिक अनुभव के ज़रिए विकसित करना था।

प्रशिक्षण के दौरान छात्रों ने ट्रस्ट फॉल, माइंड चैलेंज गेम्स, कोलैबोरेशन टास्क, लीडरशिप रोल-प्ले जैसी विभिन्न टीम बिल्डिंग एक्टिविटीज में भाग लिया। सभी गतिविधियाँ अनुभवी फील्ड एक्सपर्ट्स और फैकल्टी की निगरानी में आयोजित की गईं, जिससे छात्रों को चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव मिला।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा जंगल सफारी, जिसमें छात्रों ने प्रकृति और वन्य जीवन को नज़दीक से देखा और जैव विविधता की महत्ता को समझा। इस अनुभव ने छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और धैर्य जैसे गुणों का भी विकास किया।

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा, "इस प्रकार की आउटबाउंड ट्रेनिंग छात्रों को किताबों से परे जाकर वास्तविक जीवन की प्रबंधन चुनौतियों के लिए तैयार करती है। यह उन्हें कॉर्पोरेट जीवन के साथ-साथ व्यक्तिगत विकास में भी सशक्त बनाती है।"

GIMS का यह कदम उसकी प्रैक्टिकल लर्निंग आधारित शिक्षा प्रणाली को और भी अधिक प्रासंगिक और प्रभावशाली बनाता है। संस्थान ने भविष्य में भी इस तरह के अनुभवात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई है ताकि विद्यार्थी सिर्फ अकादमिक रूप से ही नहीं, व्यवहारिक रूप से भी पूरी तरह सक्षम बन सकें।