रांची नगर निगम ने डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए स्वच्छता कॉर्पोरेशन एजेंसी का किया चयन
- Post By Admin on Dec 05 2024

रांची : रांची नगर निगम ने शहर के 53 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए स्वच्छता कॉर्पोरेशन नामक एजेंसी का चयन कर लिया है। नगर निगम ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अब स्वच्छता कॉर्पोरेशन एजेंसी राजधानी के सभी वार्डों में जाकर प्रत्येक घर से कचरा उठाने का कार्य करेगी।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस प्रयास में पूरी तरह से सहयोग करें, ताकि शहर में स्वच्छता बनाए रखी जा सके और कचरा प्रबंधन में सुधार हो सके। इस पहल का उद्देश्य राँची को और अधिक स्वच्छ और हरा-भरा बनाना है।
रांची नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव प्रणाली के तहत कचरा संग्रहण की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाएगा। जिससे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके और कचरा निपटान के लिए एक स्थायी समाधान मिले।