रांची में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा , जाम से मिलेगा राहत

  • Post By Admin on Mar 30 2023
 रांची में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा , जाम से मिलेगा राहत

रांची: जल्द ही रांची के लोगों को खुशखबरी मिलने वाली है. अब जल्द ही उन्हें ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलने वाला है. राज्य के अंदर जल्द ही इलेक्ट्रिक एसी बस सेवा शुरू होने वाली है. इस बात की जानकारी हेमंत सोरेन केबिनेट की तरफ से दी गई है. झारखण्ड सरकार ने फैसला लिया है कि राजधानी रांची में निजी वाहनों को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी. इसके लिए 244 बसें खरीदी जाएगी. इनमें 24 बस इलेक्ट्रिक एसी बस होगी. इलेक्ट्रिक वाहन के परिचालन से ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिलेगी. शहर में अभी निजी वाहनों का दवाब बहुत ज्यादा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक बस के जरिये जागरूकता लाई जाएगी कि लोग ज्यादा सार्वजानिक परिवहन के साधनों का इस्तेमाल करें. बसों को खरीदने के लिए प्रक्रिया जारी है.

आपको बता दें कि बस की खरीदने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद बस का किराया और रूट तय किया जाएगा. इस परियोजना में कुल 605 करोड़ रूपये की लागत आएगी. सभी बसों का परिचालन पीपीपी मोड़ पर किया जाएगा. कहा जा रहा है कि रांची में अधिक से अधिक सरकारी वाहनों के परिचालन से निजी वाहन के परिचालन में कमी आएगी. निजी वाहनों का परिचालन जो बढ़ रहा है वह अब कम होगा. रांची नगर निगम इलेक्ट्रिक बसों का रूट तय करेगा. बता दें कि रांची के कांटाटोली चौक, लालपुर-कोकर मुख्यमार्ग, सर्कुलर रोड और रातू रोड में भीषण जाम लगता है.