रांची प्रशासन ने हरमू बाजार रोड को अतिक्रमण मुक्त किया, 25 से अधिक दुकानें हटाई गईं

  • Post By Admin on Nov 18 2024
रांची प्रशासन ने हरमू बाजार रोड को अतिक्रमण मुक्त किया, 25 से अधिक दुकानें हटाई गईं

रांची : जिला प्रशासन और नगर निगम ने रविवार को हरमू पंच मंदिर के पास हरमू बाजार रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस अभियान में नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम के साथ-साथ सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर से करीब 25 से अधिक दुकानों को हटाया गया। जिनमें मांस, मछली, सब्जी, बैग, कपड़े, ठेला, गुमटी और पूजन सामग्री आदि की दुकानें शामिल थीं।

अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने तीन ट्रैक्टर, तीन हल्ला गाड़ियां और दो जेसीबी मशीनों का उपयोग किया। अभियान के दौरान दुकानों से बांस, बल्ली, तिरपाल, एल्बेस्ट जैसी सामग्री को जब्त किया गया। हरमू बाजार रोड के पीछे की सड़क पर लगी सब्जी की दुकानें भी इस कार्रवाई का हिस्सा रही।

जब अभियान शुरू हुआ, तो बाजार में अफरा-तफरी मच गई और अधिकांश दुकानदार अपने सामान को जल्दी-जल्दी हटाने लगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान सड़क की सार्वजनिक उपयोगिता को सुनिश्चित करने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। इस अभियान में प्रशासन की ओर से सख्त कदम उठाए गए और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि आगे से अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।