मजदूर दिवस पर रामा मेमोरियल फाउंडेशन ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 51 लोगों ने किया रक्तदान
- Post By Admin on May 01 2025

मुजफ्फरपुर : मजदूर दिवस के अवसर पर रामा मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को जुरन छपरा स्थित क्योर पैथोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दो कपल डोनर्स और चार महिलाओं सहित कुल 51 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के माध्यम से डॉ. चंदन कुमार, डॉ. गौरव वर्मा, कुमार ललित, मो. इलियास इलू, मोटिवेशनल स्पीकर धीरज श्रीवास्तव, निर्मल कुमार, गौरव कुमार शाही, रोटेरियन राज्यवर्धन, नवीन और डॉ. राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अजय सिन्हा, प्रशांत, सूरज, अविनाश, अभिषेक, महेश, विभूति, ओमप्रकाश, शुभम शांडिल्य, निखिल, सुभम श्रीवास्तव, कुमार गौरव, भारत गोपालजी मिश्रा, शान्तनु, धृति श्रीवास्तव, इंजीनियर अभिषेक समेत कई युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
रक्तवीर और फाउंडेशन सदस्य अंकित भारद्वाज ने बताया कि रक्तदान से न केवल तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।