इलाज के अभाव में रेल यात्री की मौत, नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने का संदेह

  • Post By Admin on Jul 25 2024
इलाज के अभाव में रेल यात्री की मौत, नशा खुरानी गिरोह का शिकार होने का संदेह

लखीसराय: नशा खुरानी गिरोह के शिकार बने 32 वर्षीय युवक की इलाज के अभाव में ट्रेन यात्रा के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा गांव निवासी लल्लू कुमार, पिता कपिल देव प्रसाद के रूप में हुई है। परिजनों ने रेल प्रशासन और रेल पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

लल्लू कुमार सूरत से उधना मालदा टाउन ट्रेन में सफर कर रहे थे। उनके साथ यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने लल्लू के मोबाइल से उनके पिता को कॉल करके सूचना दी कि लल्लू की तबीयत खराब हो गई है। बताया गया कि दानापुर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के दौरान लल्लू ने बताया कि किसी ने उन्हें बिस्किट खाने दिया था, जिसके बाद उन्हें पेट दर्द और चक्कर आने लगे।

सूचना पाकर लल्लू के पिता कपिल देव प्रसाद अपने दो सहयोगियों के साथ निजी वाहन से किऊल स्टेशन पहुंचे। वहां से गंभीर स्थिति में लल्लू को लखीसराय सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल में लल्लू के मुंह से हल्के पीले रंग का लार निकल रहा था, जिससे संदिग्ध स्थिति का अंदेशा होता है।

डॉ. गौरव कुमार, जो इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी थे, ने बताया कि मृतक की मौत के कई कारण हो सकते हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम न कराकर परिजनों को शव घर ले जाने की सलाह दी गई। इससे मृतक के मौत के सही कारण का पता नहीं चल सका। 

परिजनों ने शिकायत की कि ट्रेन में दानापुर से किऊल तक लल्लू को कोई चिकित्सा सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई और किऊल स्टेशन पर भी रेल प्रशासन या रेल पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। उन्हें अनजान शहर में खुद ई-रिक्शा करके अस्पताल पहुंचना पड़ा। इस घटना ने रेल प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है, जिससे यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।