रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का पूर्व मध्य रेल का 2 दिवसीय दौरा, छठ पूजा के बाद की सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण

  • Post By Admin on Nov 13 2024
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का पूर्व मध्य रेल का 2 दिवसीय दौरा, छठ पूजा के बाद की सोनपुर स्टेशन का निरीक्षण

हाजीपुर : मंगलवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं सीईओ, सतीश कुमार ने पूर्व मध्य रेल के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने छठ पूजा के बाद भीड़ प्रबंधन, यात्री सुरक्षा और सभी प्रकार की तैयारियों की समीक्षा की। यात्रा के दौरान उन्होंने ट्रेनों और स्टेशनों पर आवश्यक यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

अध्यक्ष सतीश कुमार ने दिन में दीघाब्रिज हाल्ट-समस्तीपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और बाद में सोनपुर स्टेशन का दौरा किया। सोनपुर स्टेशन पर उन्होंने यात्री सुविधा, स्वच्छता और अन्य सुविधाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। विशेष रूप से सोनपुर स्टेशन के प्लेटफार्म, एफ़ओबी (फुट ओवर ब्रिज), सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य बुनियादी ढांचों का जायजा लिया। अध्यक्ष ने अमृत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि यात्री सुविधाओं में सुधार हो और स्टेशन के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद, और मुख्यालय तथा सोनपुर मंडल के अन्य उच्च अधिकारियों ने भी दौरे में भाग लिया। सतीश कुमार के इस दौरे से पूर्व मध्य रेल प्रशासन को यात्री सुविधाओं के सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिनका उद्देश्य आने वाले समय में छठ पूजा जैसी भीड़-भाड़ वाली घटनाओं के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है।