सेना पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, 5 मिनट में मिली जमानत

  • Post By Admin on Jul 16 2025
सेना पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी ने लखनऊ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, 5 मिनट में मिली जमानत

लखनऊ : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि मामले में मंगलवार को लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। हालांकि अदालत ने महज 5 मिनट के भीतर उन्हें जमानत दे दी। यह मामला राहुल गांधी द्वारा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीट रहे हैं।”

कोर्ट ने 20 हजार के दो जमानती बॉन्ड पर रिहा किया
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) आलोक वर्मा की अदालत ने राहुल को 20,000 रुपये के दो जमानती बॉन्ड पर रिहा करने का आदेश दिया। राहुल गांधी के वकील प्रांशु अग्रवाल द्वारा दायर जमानत याचिका को अदालत ने तुरंत स्वीकार कर लिया। राहुल गांधी दिल्ली से सीधे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे और फिर कोर्ट परिसर पहुंचे, जहां करीब 30 मिनट तक मौजूद रहे। जमानत मिलने के बाद वह तुरंत दिल्ली रवाना हो गए।

क्या है मामला?
यह केस बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा 11 फरवरी 2023 को दायर किया गया था। याचिकाकर्ता का आरोप है कि राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर झूठा और मनोबल गिराने वाला बयान दिया था, जो 9 दिसंबर 2022 को तवांग में भारत-चीन झड़प के संदर्भ में था।

श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल का बयान तथ्यहीन और भ्रामक था, जिसने भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों की भावनाओं को आहत किया।

लगातार 5 पेशियों से रहे थे अनुपस्थित
राहुल गांधी इस मामले में लगातार 5 सुनवाइयों से गैरहाजिर थे। अदालत ने उनकी पेशी से छूट की अर्जी खारिज करते हुए व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश के पालन में आज राहुल ने आत्मसमर्पण किया।

फिलहाल राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद कांग्रेस ने इसे न्याय की जीत बताया है, जबकि भाजपा इसे सेना का अपमान बताकर लगातार हमलावर बनी हुई है।