ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण संपन्न
- Post By Admin on Mar 04 2025

लखीसराय : समाहरणालय परिसर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी अखिलेश कुमार, वीडियोग्राफर, आई.टी. मैनेजर समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वेयरहाउस में रखे ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा, रख-रखाव और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण से निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित होती है, जिससे आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की अनियमितता की संभावना कम होती है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का निरीक्षण में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।