7वें जन औषधि सप्ताह पर कठपुतली कलाकार सुनील सरला सम्मानित

  • Post By Admin on Mar 03 2025
7वें जन औषधि सप्ताह पर कठपुतली कलाकार सुनील सरला सम्मानित

मुजफ्फरपुर : ​​​​​​ मुंगेर में आयोजित 7वें जन औषधि सप्ताह के तहत बाल भवन किलकारी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुजफ्फरपुर जिलावासी कठपुतली कलाकार सुनील सरला को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। 

इस अवसर पर, सुनील सरला ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से जन औषधि योजना के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। 

सुनील सरला का स्वागत मुंगेर किलकारी के बच्चों ने टीका चंदन लगाकर किया और उन्हें अपने हाथों से बने गुलदस्ते भेंट किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के नोडल पदाधिकारी कुमार पाठक, मुंगेर सदर अस्पताल के संचालक राकेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन, और मुंगेर किलकारी के समन्वयक ने उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। 

इस आयोजन में सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान की संरक्षक कांता देवी, विजय मिश्र, राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के संगठन प्रभारी आनंद पटेल, लोक गायिका अनीता कुमारी, अभिनेता गणेश कुमार, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर और परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर ने सुनील सरला को बधाई और शुभकामनाएं दी।